SSCA

UPSSSC PET Recruitment 2025

UPSSSC PET Recruitment 2025 Exam is an excellent chance for turning your dreams into reality! Get detailed information about UPSSSC PET Recruitment 2025, Salary, Syllabus, Preparation Guide, Admit Card, Latest Exam Pattern and Exam Results. Boost your preparation journey with the Online Test Series now!

UPSSSC PET 2025

Introduction

UPSSSC PET Recruitment 2025: Check Exam Pattern, Syllabus, Eligibility etc.

The PET exam has been introduced to replace the preliminary exam for all UPSSSC Recruitments like UP Lekhpal, UP Assistant Statistical Officer, UP Village Development Officer, etc. Candidates who have passed 10th standard can appear for PET for Group C posts.

पीईटी(PET) परीक्षा सभी यूपीएसएसएससी(UPSSSC) भर्ती जैसे की यूपी लेखपाल, यूपी सहायक सांख्यिकी अधिकारी, यूपी ग्राम विकास अधिकारी, आदि के लिए प्रारंभिक परीक्षा के स्थान पर आरंभ की गई है। 10 वीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ग्रुप सी पदों के लिए पीईटी में भाग ले सकते हैं।

UPSSSC PET 2025: Overview

Important Dates

Organization NameUttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ )
Exam NamePreliminary Eligibility Test for Group C vacancies
Online RegistrationTo be Notified
Last Date to ApplyTo be Notified
Application ModeOnline
Official Websiteupsssc.gov.in

Note: – उपरोक्त विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 00-00-00 तक है । इस तिथि के बाद कोई आवेदन/फीस स्वीकार नहीं होगी । आवेदक अपने आवेदन का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाल सकेगा जब तक कि उसकी फीस का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता । अतः अभ्यर्थी द्वारा बैंक से शुल्क का समायोजन 00-00-00- तक अथवा उससे एक सप्ताह के अन्दर अर्थात 00-00-00 तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाए। इस अवधि में अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में (Registered Mobile Number, Email, कैटेगरी को छोड़कर) संशोधन भी कर सकता है।

Exam Pattern

UPSSSC PET Exam Pattern 2025

The UPSSSC PET Exam 2025 shall be conducted in offline mode. This test will be of 2 hours duration & will consist of a total of 100 questions having 100 marks with a negative marking of 0.25 marks for every wrong answer marked by the Candidate. The standard of questions asked in this exam shall be of high school/intermediate level.

S NoSection/TopicsNo. of QuestionsMarks
1Indian History55
2Indian National Movement55
3Geography55
4Indian Economy55
5Indian Constitution & Public Administration55
6General Science55
7Elementary Arithmetic55
8General Hindi55
9General English55
10Logical Reasoning55
11Current Affairs1010
12General Awareness1010
13Analysis of 2 unread passages1010
14Graph Interpretation1010
15Table Interpretation Analysis1010
 Total100100

Note:- उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक अनुभाग 3- के शासनादेश संख्या- 1103/47-का-3-2020 13/17/2020, दिनांक-20 नवम्बर, 2020 द्वारा समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती हेतु द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली अपनाए जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है। उक्त निर्णयके क्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परिधि में आने वाले समूह ‘ग’ के समस्त पदों पर चयन हेतु भविष्य में द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की जाएगी। यह स्पष्ट किया जाता है कि दविस्तरीय परीक्षा प्रणाली केवल भविष्य में विज्ञापित किये जाने वाले पदों हेतु ही मान्य होगी। जो पद पूर्व में विज्ञापित किये जा चुके हैं, उनके सापेक्ष चयन की कार्यवाही सम्बन्धित विज्ञापन में उल्लिखित प्रक्रियानुसार ही होगी।

Exam Date

UPSSSC PET 2025 Exam Date

ऑनलाइन आवेदन की अवधि- ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर दिनांक-00-00-00 से दिनांक- 00-00-00 की मध्य रात्रि तक उपलब्ध रहेगा। उक्त अवधि के उपरान्त कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Event NameDates
UPSSSC PET Notification 2022To be Notified
Starting Dates for Online Application To be Notified
Last Dates for Online Application Fee PaymentTo be Notified
Last Date to Make changes (if any)To be Notified
Admit CardTo be Notified
UPSSSC PET Exam Date 2025To be Notified

How To Apply

How to Apply for UPSSSC PET Recruitment 2025

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना -इस विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन पद्धति (online application system) लागू है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा । अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन ही करें ! ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गयी प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करें

आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को निम्नलिखित पाँच भागों में विभक्त किया गया है

1- कैन्डिडेट रजिस्ट्रेशन (Candidate Registration).

2- फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड(Photo and Signature Upload) करना

3- फार्म के शेष विवरण का भरा जाना (Filling Remaining Part of Form)

4- फीस का भगतानतथा एप्लीकेशन फार्म सबमिशन (Fee Payment & Submit Application Form)

5- फार्म का प्रिन्टआउट लेना (Print Application Form)

नोट – अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के लिए उपरोक्त वर्णित समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण कर सकता है।

अभ्यर्थी द्वारा आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर “ऑल नोटीफिकेशन/ एडवरटिजमेंट डिटेल्स” (all notification/advertisement details) पर क्लिक करने पर ऑनलाइन एडवरटिजमेंट (upsssc pet online form 2022) स्वतः प्रदर्शित होगा । अभ्यर्थी उक्त विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें और भली-भांति समझ लें कि वे विज्ञापित पद हेतु वांछित योग्यता , अनिवार्य अर्हता शैक्षिक व अन्य धारित करते है तथा निर्धारित आयु सीमा (18 वर्ष/21 वर्ष से 40 वर्ष) के अंतर्गत आते हैं । तदोपरांत ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें | User Instruction में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित दिशा-निर्देश दिए गए हैं । अतः अभ्यर्थी आवेदन भरने हेतु निम्नलिखित User Instructions अवश्य पढ़ें:

आवेदन की प्रक्रिया (User Instructions)

भाग-1- कैन्डिडेट रजिस्ट्रेशन (UPSSSC PET registration 2025)

इस भाग में अभ्यर्थी को अपने से सम्बन्धित आवश्यक सूचना भरना होगा । प्रत्येक फील्ड के लिए सूचना भरने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं । अभ्यर्थी इन निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ लें तथा उसी के अनुसार आवेदन पत्र भरें। Registration पेज पर अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे -नाम, पिता/पति का नाम, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी, श्रेणी, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल नंबर, इमेल पता, अनिवार्य शैक्षिक अर्हता (शैक्षिक योग्यता 1 या 2 जो भी हों) का विवरण और अन्य प्रासंगिक सूचनायें सही-सही भरनी हैं । वेब पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड़ को प्रविष्ट करने के पश्चात “सबमिट” बटन पर क्लिक करें | फार्म सबमिट होते ही दूसरे पृष्ठ पर “रजिस्ट्रेशन स्लिप” प्रदर्शित होगी, जिसमें 11 अंको का रजिस्ट्रेशन नम्बर विवरण सहित होगा। अभ्यर्थी इसकी प्रति मुद्रित अवश्य कर लें, जिसका उपयोग भावी कार्यों हेतु किया जायेगा । यदि किसी कारण से अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के समय रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिन्ट न कर सका हो तो वह बाद में भी वेबसाइट के Applicant Segment में Know Your Status के अंतर्गत “Print duplicate Registration Slip” बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिन्ट कर सकता है ।

भाग-2- फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड (Photo and Signature Upload)

अभ्यर्थी का रंगीन फोटोग्राफ निम्न मानक के अनुरूप होना चाहिए

I. चेहरे की छवि स्पष्ट दिखनी चाहिए। चेहरे पर अत्यधिक चमक/ छाया नहीं होनी चाहिये ।

II. ठुड्डी से शिखर तक साफ दिखता हो ।

III. चेहरे के दोनों किनारे (दोनों कान) साफ दिखते हो |

IV. चश्मा पहनने की स्थिति में आँखें साफ दिखनी चाहिए और शीशा रंगीन नहीं होना चाहिए |

V. कैमरे पर नजर सीधी हो ।

VI. अभिव्यक्ति तटस्थ हो (आँखें ख्ली, मुंह बन्द)।

VII. सफेद या हल्के ग्रे रंग की सादी पृष्ठभूमि आवश्यक है।

VIII. फोटो का आकार 35 मिमी(1.4इंच)x45मिमी(1.75 इंच) का होना चाहिये। जिसमें फोटो का लगभग 70% भाग चेहरे से आच्छादित हो ।

IX. फोटो 6 महीने के भीतर लिया गया हो।

Note:अभ्यर्थी अपना 3.5cm चौड़ा व 4.5cm लंबा रंगीन फोटोग्राफ *.jpe,*.jpeg,*.jpg,* प्रारूप में स्कैन करें जिसका न्यूनतम आकार 05Kb तथा अधिकतम आकार 30Kb से कम होना चाहिए।

अभ्यर्थी का हस्ताक्षर 1.5 cm लंबा तथा 3.5cm चौड़ा हिन्दी/अंग्रेजी में होना चाहिए। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि अंग्रेजी भाषा के CAPITAL LETTERS में हस्ताक्षर अमान्य होंगे। अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर के नीचे स्वयं की हस्तलिपि में हिन्दी में अपना नाम लिखेंगे। अभ्यर्थी वांछित सूचनाओं को प्रविष्ट करने के बाद “Continue” बटन को क्लिक करते ही दूसरे पृष्ठ पर चले जायेंगे।

भाग-3 फार्म के शेष विवरण का भरा जाना(Filling Remaining Part of Form)

अधिमानी अर्हता (यदि कोई हो तो) तथा स्थाई व पत्र व्यवहार का पता आदि भी भरना होगा। इसके उपरान्त अभ्यर्थी को एक घोषणा (Declaration) से सहमत होना होगा।

घोषणा (Declaration)

वेब पेज के निचले हिस्से में अभ्यर्थियों द्वारा की जाने वाली घोषणा का प्रारूप प्रदर्शित होगा । अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि घोषणापत्र की अंतर्वस्तु का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें तथा यदि घोषणा-पत्र से सहमत हो तो Yes का चयन करें, घोषणा से असहमत होने की दशा में फॉर्म भरने के आगे की प्रक्रिया स्वतः रुक जाएगी।

अभ्यर्थीगण द्वारा आवेदन के समय पूरणीय समस्त स्तम्भो की पूरित प्रविष्टियों को प्रीव्यू पृष्ठ पर देखा जासकेगा । यदि पूरित आंकडो में कोई संशोधन चाहते हैं तो “बैक” बटन को क्लिक कर प्रविष्ट विवरणों को संशोधित भी कर सकते हैं।

जब अभ्यर्थी आवेदन की पूरित प्रविष्टियों की शुद्धता के विषय में सन्तुष्ट हो जायें तो सबमिट बटन को क्लिक कर अपने द्वारा अंकित आंकडो को अंतिम रूप से संप्रेषित करेंगे । नोट – यदि अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन के समय अपनी कैटेगरी गलत भर दी है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी शुल्क जमा करने के पहले ही अपनी कैटेगरी में बदलाव कर सकता है और इसके उपरांत ही अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान करेगा | शुल्क जमा करने के उपरांत अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी में बदलाव नहीं कर सकता है।

भाग4- फीस का भुगतान तथा एप्लीकेशन फार्म सबमिशन (Fee Payment & Submit Application Form)

(1) अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ईचालान- के माध्यम से वेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्काल कर सकता है | शुल्क का सफल भुगतान होते ही Payment Acknowledgment Receipt (PAR) Generate होगी जिसमें Payment का विवरण अंकित होगा । इसपर नीचे की ओर बाई तरफ प्रिंट तथा दाहिनी तरफ Proceed to Download and print The Application Form बटन को क्लिक कर अपना फार्म अन्तिम रूप से Submit कर सकता है तथा उसका एक Printout भी ले सकता है।

(2) ई-चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने हेतु अभ्यर्थी को SBI का ई-चालान download कर SBI के किसी भी शाखा में जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा | शुल्क का भुगतान करने के बाद अभ्यर्थी Applicant Segment के अंतर्गत Update Your Transaction ID by Double Verification Mode के माध्यम से आवश्यक विवरण भरने के उपरान्त तुरन्त फार्म का अगला भाग पूर्ण कर सकते हैं।

(3) यदि किसी कारण से अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान तत्काल नहीं कर पाता है तो वह शुल्क जमा करने की अवधि में मुख्य पृष्ठ पर Applicant Segment के अंतर्गत दिये गये Fee Deposition पर क्लिक कर Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ई-चालान के माध्यम से वेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकता है ।

(4) अभ्यर्थी फीस जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि के उपरांत शुल्क जमा नहीं कर पायेगा और न ही अपना आवेदन सबमिट कर सकेगा।

(5) शुल्क भुगतान के उपरांत अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी में बदलाव नहीं कर सकता है।

विशेष नोट- अभ्यर्थियों के लिए यह ध्यान देने योग्य बात है कि निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit Card/Debit Card, Internet Banking या SBI के ई-चालान के माध्यम से ही किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया जा सकता है। अभ्यर्थियों का आवेदन तब तक अधूरा रहेगा जब तक कि उनके द्वारा शुल्क भुगतान की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाती है।

(6) आवेदन शुल्क – ऑनलाइन आवेदन के कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का प्रारूप भरने के बाद भाग-4 में उपरिवर्णित विधि से परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे।

Syllabus

UPSSSC PET Syllabus 2025

UPSSSC PET syllabus in Hindi

विषयपाठ्‌य-विवरण
भारतीय इतिहास (Indian History)सिन्धु घाटी की सम्भता
वैदिक संस्कृति
बौद्ध धर्म: गौतम बुद्ध(जीवनी एवं शिक्षायें)
जैन धर्म : महावीर (जीवनी एवं शिक्षायें)
मौर्य वंश : सम्राट अशोक
गुप्त वंश : समुद्र गुप्त ,चन्द्र गुप्त द्वितीय
हर्षवर्द्धन
राजपूत काल
सल्तनत काल
मुगल साम्राज्य
मराठा
ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम
ब्रिटिश राज का मामाजिक-आर्थिक प्रभाव
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (Indian National Movement)स्वाधीनता आन्दोलन के प्रारम्भिक वर्ष
स्वदेशी तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन : महात्मा गाँधी तथा अन्य नेताओं की भूमिका
क्रांतिकारी आंदोलन तथा उग्र राष्ट्रवाद का उदय
विधायी संशोधन तथा ब्रिटिश इंडिया एक्ट, 1935
भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिन्द फौज तथा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस
भूगोल (Geography)भारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल
1. नदियां नथा नदियों की घाटी
2. भूजल संसाधन
3. पर्वत ,पहाडियां तथा हिमनद
4. मरूस्थल और शुष्क क्षेत्र
5. वन
6. खनिज संसाधन (विशेषकर भारत में)
भारत एवं विश्व का राजनैतिक भूगोल
जलवायु तथा मौसम
टाइम जोन
जनसांख्यकीय परिवर्तन तथा प्रवास
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)भारतीय अर्थव्यवस्था (1947 से 1991 तक)
1. योजना आयोग तथा पंचवर्षीय योजनायें
2. मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास: निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र
3. हरित क्राति
4. दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड
5. बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार
वर्ष 1991 में आर्थिक सुधार तथा उसके बाद की अर्थव्यवस्था
वर्ष 2014 के पश्चात के आर्थिक सुधार
1. कृषि सुधार
2. ढांचागत सुधार
3. श्रम-सुधार
4. आर्थिक सुधार
5. जी0एम0टी0
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन (Indian Constitution & Public Administration)भारतीय संविधान
1. भारतीय संविधान की मुख्य विशेषतायें
2. राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त
3. मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य
4. संसदीय प्रणाली
5. संघीय प्रणाली, संघ एवं केन्द्रशासित प्रदेश, केन्द्र-राज्या सम्बन्ध
6. न्यायिक ढांचा-मर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय
जिला प्रशासन
स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थायें
सामान्य विज्ञान (General Science)प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान
प्रारम्भिक रसायन विज्ञान
प्रारम्भिक जीव विज्ञान
प्रारम्भिक अंकगणित (Elementary Arithmetic)पूर्ण संख्या,
भिन्न तथा दशमलव प्रतिशतता
साधारण अंकगणितीय समीकरण
वर्ग एवं वर्गमूल
घातांक एवं घात
औसत
सामान्य हिन्दी (General Hindi)संधि
विलोम शब्द
पर्यायवाची शब्द
वाक्यांशो के लिए एक शब्द
लिंग
समश्रुत भिन्नार्थक शब्द
मुहावरे-लोकोक्तियाँ
सामान्य अशुद्धियां
लेखक और रचनाएँ (गद्य एवं पद्य)
सामान्य अंग्रेजी (General English)अंग्रेजी व्याकरण
अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न
तर्क एवं तर्कशक्ति (Logic & Reasoning)वृहत एवं लघु
क्रम एवं रैंकिग
संबंध
समूह से भिन्न को अलग करना
कैलेण्डर एवं घड़ी
कारण और प्रभाव
कोडिंग-डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर)
निगमनात्मक तर्क/कथन विश्लेषण एवं निर्णय
सामयिकी (Current Affairs)भारतीय एवं वैश्विक
सामान्य जागरूकता (General Awareness)भारत के पड़ोसी देश
देश, राजधानी एवं मुद्रा
भारत के राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश
भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभा, विधान परिपद
राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय
भारतीय पर्यटन स्थल
भारत की कला एवं संस्कृति
भारत एवं विश्व के खेल
भारतीय अनुसंधान संगठन
प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
पुरस्कार एवं बिजेता
जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण
अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषणअपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण – 02 गद्यांश (प्रत्येक पर 5 प्रश्न)
ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषणग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण – 02 ग्राफ
(प्रत्येक पर 5 प्रश्न)
तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषणतालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण – 02 तालिकाएँ
(प्रत्येक पर 5 प्रश्न)

Cut Offs:

UPSSSC PET Cut Off 2021

Cut-off is a minimum score/marks that an applicant must acquire in order to be eligible for entering into next rounds of the selection process.

कट-ऑफ एक न्यूनतम स्कोर है जिसे एक आवेदक को चयन प्रक्रिया के अगले दौर में प्रवेश करने के योग्य होने के लिए प्राप्त करना चाहिए।

स्कोर- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का स्कोर, परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने की तिथि से 01 वर्ष तक मान्य होगा।

For Checking UPSSSC PET Cut off 2021

Step 1: Visit the official website of UPSSSC i.e, upsssc.gov.in

Step 2: Then click on the Advertisement/Notification section on the home page of this website.

Step 3: Now Search for the UPSSSC PET Cutoff 2021 Pdf link on this page once the exam process ends & results are declared and then click on it to check the cutoffs.

Vacancies

UPSSSC PET Vacancy 2025

To be Notified

पीईटी एक प्रवेश परीक्षा की तरह है, रिक्तियों या आवेदनों की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी। परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Salary & Job Profile:

UPSSSC PET Salary 2025

Candidates who qualify the PET entrance exam shall then be eligible for applying for Group B & C Posts having a grade pay in between Rs. 1900 (Pay band Rs. 5200- 20200) and Rs. 4600 (Pay Band- Rs. 9300- 34800).

The candidates qualifying the PET exam will have to apply for the vacancies as released by UPSSSC for that particular session.

Eligibility Criteria:

UPSSSC PET Exam Eligibility 2025

शैक्षिक अर्हता-

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में हाईस्कूल/समकक्ष अथवा उससे उच्च शैक्षिक अर्हता धारित करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अतः ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनके द्वारा आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि से पूर्व हाईस्कूल/समकक्ष अथवा उससे उच्च शैक्षिक अर्हता धारित कर ली गयी है, वे प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 हेतु आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के उपरान्त विभिन्न विभागों से विभिन्न प्रकार के संगत पद के अधियाचन एवं सेवानियमावली के अनुसार ही विज्ञापन जारी किया जाएगा, जिसके सापेक्ष अनिवार्य अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों, जिन्होंने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET- Preliminary Eligibility Test)की परीक्षा दी हो, के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। इनमें से प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET- Preliminary Eligibility Test) के स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों हेतु यथावश्यक मुख्य परीक्षा/ कौशल परीक्षा/शारीरिक परीक्षा आदि का आयोजन कराया जाएगा।

नोट- हाईस्कूल अथवा इसके समकक्ष से कम अनिवार्य अर्हता के ऐसे पद जो आयोग के परिधि में आते हैं, यदि उनका अधियाचन प्राप्त होता है, तो उनके संबंध में आयोग के निर्णय के अनुसार अलग से परीक्षा/कौशल परीक्षा/शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी सूचना यथासमय आयोग की वेबसाईट पर दी जाएगी। इस श्रेणी हेतु अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में सम्मलित होने की बाध्यता नहीं होगी।

आयु सीमा-

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में विभिन्न विभागों से विभिन्न प्रकार के पदो का अधियाचन उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें न्यूनतम आयु भिन्न-भिन्न (18 वर्ष/21वर्ष) होती है। अधिकतम आयु सीमा- उत्तर प्रदेश सेवा में भर्ती (आयु सीमा) (दसवां संशोधन) नियममावली-2012 के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। इस प्रकार ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने 01 जुलाई, 2022 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण कर ली हो तथा 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 हेतु पात्र होंगे] अर्थात उसका जन्म 01 जुलाई, 1982 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2004 के बाद न हुआ हो। अर्थात केवल ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिनका जन्म 30 जून, 1982 के बाद एवं 02 जुलाई, 2004 से पहले हुआ हो।

यह भी स्पष्ट किया जाता है कि समय-समय पर जारी अधिनियम/शासनादेशों के अनुसार आरक्षित/विशेष वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य किया जाएगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ऐसी अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की दशा में उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी जितनी सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट की जाए तथा शासनादेश दिनांक 28.11.1985 के अनुसार वर्गिकृत खेलों के कुशल खिलाड़ियों को 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी। भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट 01 जुलाई, 2022 को इस शर्त के साथ अनुमन्य होगी कि उनकी सम्पूर्ण सेवा अवधि को उनकी वास्तविक आयु में से घटाकर परिणामस्वरूप शेष आयु निर्धारित आयु से 03 वर्ष से अधिक न हो। समाज के दिव्यांगजनों को उत्तर प्रदेश सरकार के अद्यतन, नवीनतम विद्यमान शासनादेश दिनांक 3 फरवरी, 2008 के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी।, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा हेतु पात्र होंगे।

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु विभिन्न विभागों से विभिन्न प्रकार के संगत पद के अधियाचन एवं सेवानियमावली के अनुसार न्यूनतम/अधिकतम आयु अनुमन्य होगी। अद्यतन स्थिति के अनुसार (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग को 05 वर्ष, वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाड़ीको 05 वर्ष, विकलांगों को 15 वर्ष एवं भूतपूर्व सैनिक को 03 वर्ष की उच्चतम आयु सीमा में छूट अनुमन्य होगी।

Previous Year Papers

UPSSSC PET Question Papers 2021

प्रश्न पत्र 2021

Shift No.Series No.Download Link
Shift 1Series AClick Here
 Series BClick Here
 Series CClick Here
 Series DClick Here
 Series EClick Here
 Series FClick Here
 Series GClick Here
 Series HClick Here
Shift 2Series AClick Here
 Series BClick Here
 Series CClick Here
 Series DClick Here
 Series EClick Here
 Series FClick Here
 Series GClick Here
 Series HClick Here

Download UPSSSC PET 2021 Answer Key Here

Leave a Reply

×
×

Cart